जमशेदपुर।
जुबली पार्क गेट के सामने से अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हटाए गए दुकानदार को बसाने की मांग को लेकर राजनितीक बयानबाजी तेज हो गई है। वही इस मामले लेकर पिछले दिनो भाजपाईयो ने हटे गए दुकानदारो की सुची उपायुक्त को सौप कर वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की थी। आज जिला कॉग्रेस ने भी इस मामले हस्तक्षेप करते हुए प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय के नेतृत्व में जिले के उपायुक्त अमीत कुमार से मिला। और उन्हे एक ज्ञापन देकर वैकल्पिक व्यवस्था होने तक हटाए गए दुकानदारो को पुन दुकान लगाने की अनुमति मांगी।
इस सबंध में पत्रकारो से बातचीत करते हुए डॉ अजय ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था होने तक उन्हे जुबली पार्क गेट मे दुकान लगाने दिया जाए।इनके द्रारा दुकान हटा लिए जाने से कई लोग आज भुखे मरने के नौबत आ गई है। इसलिए जबतक जिला प्रशासन उन दुकानदारो को लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही करता है तब तक उन्हे दुकान लगाने दिया जाए। ताकि उनका परिवार भूखे मरने की नौबत से बच सके।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनो अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जुस्को ने जिला प्रशासन के सहयोग से जुबली पार्क के पास लगने वाले सारे दुकानो को हटादिया था।
Comments are closed.