जमशेदपुर।
सांसद विद्युत बरन महतो ने आज रांची में झारखंड के मुख्यसचिव राजबाला वर्मा से मुलाकात की एवं पूर्वी सिहभूम के सड़क निर्माण से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं पर वार्ता की।सांसद श्री महतो ने मुख्यसचिव को एक ज्ञापन सौंप कर मांग किया कि जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज के एप्रोच रोड का निर्माण रेलवे द्वारा नहीं करवा कर राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग द्वारा कराया जाए।इससे यह कार्य कम समय में सम्पन्न हो सकता है।मुख्यसचिव ने इस मांग के प्रति अपनी सहमति व्यक्त की और तत्काल पथ निर्माण विभाग के सचिव मस्त राम मीणा को निर्देश दिया कि इस सम्बन्ध में सारी प्रक्रिया पूरी की जाए।उन्होंने साथ ही साथ यह भी कहा कि चूँकि इसका डी पी आर बनकर तैयार है इसलिए सीधे निविदा निकाला जाए।इस प्रकार जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज के बनने का मार्ग पूरी तरह प्रस्शत हो गया है। इसके अलावा सांसद ने डुमरिया – भुइयासिनान सड़क निर्माण के लिए आग्रह किया।मुख्यसचिव ने इसके लिए प्रक्रिया पूरी करने और इसके तकनीकी स्वीकृति लेने का निर्देश दिया।इसके अलावा उन्होंने ने सांसद के अनुरोध पर बुरूडीह डैम से झाटीझरना सड़क निर्माण के लिए डी पी आर तैयार करने का निर्देश भी दिया।इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर सांसद ने चर्चा की।
Comments are closed.