जमशेदपुर।
भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने स्थापना के 61वें वर्षगांठ पर ग्राहकों के लिए एक विशेष योजना ‘जीवन उत्कर्ष – एकल प्रीमियम योजना’ तालिका- 846 (LIC’s Jeevan Utkarsh – Plan No.846) का शुभारंभ किया जिसकी जानकारी आज दिनांक 06.09.2017 को भारतीय जीवन बीमा निगम, जमशेदपुर मण्डल कार्यालय के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक, मो. मोबिनुद्दीन अंसारी द्वारा दी गई । इस योजना को पूरे भारतवर्ष में एक साथ सभी मण्डल कार्यालयों द्वारा आज से शुभारंभ किया जा रहा है |
यह एक अनोखी एकल प्रीमियम (Single Premium) योजना है जो 6 वर्ष के बच्चे से 47 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए उपलब्ध है | यह 12 वर्ष की पालिसी अवधि के लिए उपलब्ध है | न्यूनतम बीमा धन 75,000 रु है जिसका एकल प्रीमियम 6 वर्ष की आयु पर लगभग 40,763 रुपया होगा | योजना में एकल प्रीमियम का दस गुना जोखिम सुरक्षा उपलब्ध है | इस योजना में आयकर राहत धारा 80C के तहत निवेश पर उपलब्ध है एवं धारा 10 (10D) के तहत इस योजना का मच्युरीटी कर मुक्त है |
परिपक्वता पर (On Maturity) — मूल बीमा धन तथा सहभागिता हितलाभ (यदि कोई) देय है |
मृत्यु हितलाभ (Death Benefit) — (1) मूल बीमाधन प्रथम 5 वर्ष तक
(2) मूल बीमाधन तथा सहभागिता हितलाभ (यदि कोई)|
यह योजना 6 वर्ष से 47 वर्ष आयु वर्ग के सभी व्यक्ति तो एकल प्रीमियम देकर अधिक जोखिम सुरक्षा चाहते हैं तथा आयकर में भी छूट चाहते हैं, के लिए उपयुक्त एवं लाभकारी है | यह योजना केवल एक सीमित अवधि के लिए ही उपलब्ध है |
ज्ञात है एल आई सी के द्वारा इस वित्तीय वर्ष में आधारशिला, आधार स्तम्भ, जीवन उमंग जैसे उत्पाद बाज़ार में लाये गए हैं और जिनकी अपनी-अपनी विशेषताएँ हैं और जिन्हें लोगों ने सराहा हैं |
Comments are closed.