जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी की कार्यकारिणी की बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता विजय खां ने की । बैठक में कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा हुई । विजय खां ने पदाधिकारियो एवं प्रखंड अध्यक्षों की जमकर क्लास ली । खासकर वैसे लोगों पर जो पद लेकर कार्यक्रमों में नहीं आतें है । उनलोगों को एक बार मौका दिया जायेगा फिर भी नहीं माने तो उन्हें पदमुक्त कर उनकी जगह पर नए लोगों को लाया जायेगा । ए आई सी सी एवं प्रदेश कांग्रेस द्वारा संगठनात्मक निर्देश की जानकारी दी गई । निर्देश में यह साफ़ बताया गया है की हर महीने प्रत्येक पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्षों की रिपोर्ट प्रदेश एवं केंद्र को भेजी जाएगी । संगठन में लापरवाही कतई बर्दाश नहीं की जाएगी जो भी कार्यकर्ता अनुशासनहीनता करेगा उसे जिला कांग्रेस सीधी कार्रवाई करेगी । आनेवाले दिनों में भाजपा की कुनितिओं के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आन्दोलन करेगी । खासकर ८६ बस्ती के मालिकाना हक, जगह जगह सरकारी गौशाला बनाने ताकि लावारिस गायों एवं बैलों की रक्षा हो सके, लचर विधि व्यवस्था के खिलाफ आदि विषयों पर ।
बैठक में मुख्य रूप से दुखनी माई सरदार, अरुण यादव, पी एन झा, एल बी सिंह, खगेन चंद्र महतो, सूर्या राव, शहीद अख्तर, सुरेन्द्र सिंह, अमरजीत नाथ मिश्रा, राजकिशोर यादव, अवधेश सिंह, लालबाबू, संजय सिंह आजाद, ब्रजेन्द्र तिवारी, उषा यादव, अपर्णा गुहा, लड्डू पांडे, रामस्वरूप यादव, प्रमोद मिश्रा, अजय मिश्रा, प्रिंस सिंह, जिलानी गद्दी,मौलाना अंसार, रीता गुप्ता, पवन कुमार बबलू, गोपाल यादव, सतीश तिर्की, राहुल गोस्वामी, परविंदर सैनी, राजेन्द्र राव, राजकिशोर प्रसाद, संजय प्रसाद, संजय घोष, सुशीला पाण्डेय, बलविंदर मांगत, मो इफ्तिकार, नज़ीर अफसर, किशन लाल महतो आदि शामिल थे ।
Comments are closed.