जमशेदपुर।
बिष्टुपुर, सोनारी, साकची तथा गोलमुरी के ऐसे 140 दुकानदारों पर कार्रवाई स्वरुप विशेष अधिकारी संजय कुमार ने प्रत्येक से 2 से 5 हज़ार रुपये अर्थ दंड वसूलने के लिए सिटी मैनेजर रवि भारती तथा राजस्व टीम को निदेश दिया, जिन्होंने राजस्व टीम के बार बार जाने पर भी ट्रेड लाइसेंस नहीं हासिल किये हैं या नवीनीकृत नहीं करवाए हैं। संजय ने कहा कि निकाय में ट्रेड टैक्स जमा किये बगैर व्यापर करना दंडनीय है। बताया कि अब व्यापारियों को स्वतः अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ससमय निकाय में ट्रेड टैक्स देना अपनी आदत में डालना होगा , इसके लिए उन्हें जेएनएसी आने की भी जरुरत नहीं है, व्यवसायियों की सुविधा को देखते हुए अब पूरे राज्य में ऑनलाइन ट्रेड लाइसेंस की व्यवस्था है।
Comments are closed.