जमशेदपुर।
बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित लाल बिल्डींह चौक के पास में चलती मारुती कार अचानक आग लग जाने से पुरे कार जलकर राख हो गया। हालाकि इस दौरान कार चालक अपना जान बचाने में कामयाब रहा ।
घटना के सबंघ में बताया जाता है कि बागबेड़ा के रहने वाले बबलु मिस्त्री ने अपनी मारुती कार बागबेड़ा थाना पदस्थापित एक ए एस आई को 20 हजार में बेची थी। दो दिन पूर्व ही उक्त कार को बबलू मिस्त्री को नही लेने की बात कहकर लौटा दिया। उसके बाद बबलु मिस्त्री शनिवार को अपनी कार बनवाकर वापस लौट रहे थे। लालबिल्डींग के पास उन्हे गाड़ी से कुछ घुंआ निकालने का आहसास हुआ। वे कार से उतर कर जैसे ही चैंकिंग करने लगे। तब तक आग पुरी तरह विकराल रुप ले चुका था। हालाकि आस पास के लोग ने पानी फेंक कर आग बुझाने की कोशीश भी की। लेकिन आग की बढती लौ के सामने आग बुझाने मे सभी नाकामयाब रहे। इस बात की जानकारी अग्निशामक विभाग को दिया गया। लेकिन उसके आने तक कार जलकर स्वाहा हो गया था। ऐसा माना जा रहा है कि आग कार मे हुए शार्ट सर्किट के कारण लगा होगा।
Comments are closed.