जमशेदपुऱ।02 मार्च(हि स)
जदयु पार्टी की एक अहम बैठक युवा जदयु प्रदेश संपर्क कार्यालय मे युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन पाण्डेय के नेतृत्व मे की गई ! डॉ पवन पाण्डेय ने बताया की पार्टी ने तय किया है कि झारखण्ड प्रदेश की सरकार द्वारा शराब को खुद बेचने के विरोध मे और झारखण्ड मे पूर्ण शराब बंदी लागु करने को लेकर महिला मोर्चा के सभी जिला ईकाईयो द्वारा झारखण्ड के सभी जिला मुख्यालयो पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना अतंराष्ट्रीय दिवस के दिन 08/03/17 को दिया जायेगा ! जमशेदपुर मे जिला मुख्यालय पर महिला जिला अध्यक्ष सविता सिंह के नेतृत्व मे महिला कार्यकर्ताओ को धरना पर बैठेगी । इस दौरान युवा जदयु प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन पाण्डेय , महिला प्रदेश अध्यक्ष विजयवासनि पाण्डेय एंव प्रदेश सचिव उमेश सिंह जी उपस्थित रहेगे ! बैठक मे करीम सीटी कॉलेज की छात्रा शाईस्ता शाहिन को जदयु जमशेदपुर महानगर छात्र मोर्चा का उपाध्यक्ष मनोनित किया गया तथा जदयु छात्र मोर्चा को मजबुत करने का निर्देश दिया गया तथा 08/03/17 को ज्यादा से ज्यादा महिला छात्र कार्यकर्ताओ को लेकर धरना मे शामिल होने का काम करे ।
Comments are closed.