जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियो के लिए बढती भीड़ को देखते हुए छठ पर्व मे एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन एक फेरा अप डाउन के रुप में टाटा-छपरा के बीच चलेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसके लिए अधिसुचना जारी कर दी है।अधिसुचना के तहत यह ट्रेन टाटानगर से छपरा के लिए(08181) 15 नम्बर को सुबह 5.05 मे रवाना होगी । और पुरुलिया , आसनसोल, बरौनी , समस्तीपुर होते हुए रात के रात के 9 बजे छपरा पहुंचेगी। पुन यह ट्रेन छपरा से (08182) रात के रात के 11 बजे छुटेगी और दुसरे दिन 3.40 मे टाटानगर आगमन करेगी। इस ट्रेन का ठहराव पुरुलिया, अनारा, जयचंडीपहाड़.वर्णपुर , आसनसोल,चित्तरंजन, मधुपुर , जेसीडीह .झाझा,क्युल,बरौनी, समस्तीपुर , मुजफ्फपुर,हाजीपुर और सोनपुर स्टेशनो पर भी होगा। इस ट्रेन मे एसी 2 के एक , 3 ए सी के3 , स्लीपर क्लास के 11 और 4 समान्य यान, लगाये जांएगे।इस ट्रेन के बुंकिग रेलवे के द्वारा शुरु कर दी गई है।
