जमशेदपुर।
यात्रियो की छठ पर्व में यात्रियो की भीड़ को देखते हुए एस ई रेलवे ने टाटा- पटना स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के सबंध मे रेलवे के द्वारा अधिसुचना जारी कर दी गई है। हालाकि मात्र एक ही बार अप डाउन करेगी। यह ट्रेन टाटानगर से 08111 बनकर 24 अक्टुबर रात के 9.55 को पटना के लिए प्रस्थान और दुसरे दिन सुबह 9.15 पटना पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव चाण्डिल, पुरुलिया, बोकारो स्टील सिटी, गोमो,कोडरमा गया और जहानाबाद में होगा। वापासी मे यह ट्रेन पटना से 08112 बनकर 25 अक्टुबर को सुबह 10.15 टाटानगर के लिए रवाना होगी। फिर उसी मार्ग से रात के 7.55 में टाटानगर पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी -2 टायर के एक. ए सी 3 टायर के डब्बे चार डब्बे, , सात स्लीपर क्लास और 6 जेनरल क्लाय के डब्बे का समायोजन होगा।
Comments are closed.