जमशेदपुर।
बिष्टुपुर पुलिस ने चोरी के बाईक के साथ दो बाईक चोर को पकडने मे सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उनलोगो के पास चोरी के चार बाईक बरामद किया है। पकड़े गए चोरो ने पुलिस के बताया कि वे लोग अभी तक जुबली पार्क से लगभग चालीस से ज्यादा बाईक चोरी की है। और सभी को यहां से चोरी करके ओडिसा के विभीन्न स्थानो पर बेच दिया करते है।
इस सबंध मे बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्री निवास ने बताया कि सोमवार की शाम को जुबली पार्क से बाईक चोरी करते दो लोगो को पकड़ा गया है। उनलोगो से पुछ ताछ के आधार पर चार बाईक अभी बरामद किया गया है। वे लोग जुबली पार्क में लोग जब घुमने आते थे । उनकी बाईक को चोरी कर ले कर यहां से ओड़िसा में जा कर बेच देते थे। उन्होने बताया कि पकडे गए चोर का नाम कोशल देव और सूल्तान है और इनके गैग कई सदस्य शहर मे है। यहां से इनके गैंग के द्वारा लगभग चालीस से ज्यादा बाईक चोरी की गई है जो ओड़िसा मे बेच दिया गया है।
Comments are closed.