जमशेदपुर-चोटी कटवा अफवाह है, घटना की जानकारी पुलिस को दे ।

64
AD POST

चाण्डिल :- चोटी कटवा  घटनाओं की चर्चाओं ने लोगों की नींद उड़ा रखी है. महिलाओं के बाल कटने की अफवाह को लेकर आज कांड्रा थाना अजाद बस्ती में पु0 नि0 अशोक कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों के बीच एक बैठक रखी गयी जिसमे कांड्रा थाना के पु0 नि0 अशोक कुमार ने ग्रामीणों को बाल कटुवा की अफवा से दुर रहने को कहा । पु0 नि0 अशोक कुमार ने कहा अंधविश्वास अशिक्षा के चलते ग्रामीणों को कुछ लोग ऐसी अफवाह को बता कर झांसे में लेकर भ्रमित कर रहे हैं। पु0 नि0 अशोक कुमार ने ग्रामीणो से अपील कि है की आपके आसपास किसी तरह के संदिग्ध व किसी अनजान व्यक्ति के दिखाई देने पर तत्काल सूचना पुलिस प्रशासन को बाल कटुवा जैसी घटना की जानकरी दे यह बिल्कुल गलत है आप सब ऐसे अफवाओं से दुर रहे । इस बिच मुख्य रूप से कांड्रा थाना के पु0 नि0 अशोक कुमार, स0अ0नि सह देव सिंह, स0अ0नि0 विद्यार्थी कुमार, मुना मंडल तथा कांड्रा पंचायत के उपमुखिया अनिल सिंह तथा सभी ग्रामीण उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More