संवाददाता,जमशेदपुर,13 नवम्बर


विधानसभा चुनाव दुसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन के सातवें दिन गुरुवार को जमशेदपुर संसदीय सीट के चार विधानसभा (जुगसलाई, पोटका, जमशेदपुर पूर्वी व पश्चिमी) के लिये कुल 23 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। हालांकि आज भी प्रत्याशियों द्वारा पर्चा खरीदने का सिलसिला जारी रहा और इन चार विधानसभा सीटों के लिये 11 प्रत्याशियो ने पर्चा खरीदा। आज नामांकन दाखिल करनेवालों में मुख्य रुप से विधायक रघुवर दास, मेनका सरदार, पूर्व विधायक सरयू राय, दुलाल भुइयां, आनंद बिहारी दूबे, फिरोज खान आदि हैं।
गुस्वार को नामांकन भरने के लिये उपरोक्त भारी-भरकम नेता साकची आमबगान मैदान में इकट्ठा हुए तथा अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे. वैसे भाजपा प्रत्याशियों का हौंसला आफजाई करने के लिये केन्द्रीय् ग्रामीण विकास राज्य मंत्री सुदर्शन भगत भी शहर आये हुए थे। भाजपा प्रत्याशियो के साथ मुख्य् रुप से सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, जिलाध्य्ाक्ष नंदजी प्रसाद सहित कई कायर्कर्ता मौजूद थे। दुलाल भुइयां के साथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय खान, जुगसलाई विस सीट के संयोजक राकेश तिवारी, आनंद बिहारी दुबे के साथ विधायक बन्ना गुप्ता, आस्तिक महतो आदि शामिल थे. नामांकन पत्र में कुछ खामियजां रहने के कारण आज पर्चा भरनेवाले दुलाल भुइयां, मेनका सरदार तथा सुषमा हेंब्रम को नोटिस भेजकर पुनः उन कागजातों को जमा करने को कहा गया है. बताया जाता है कि दुलाल भुइया तथा मेनका सरदार के शपथ पत्र्ा में कुछ कमी है, वहीं सुषमा हेंब्रम ने आवेदन पत्र के कई कॉलम खाली छोड दी है। इस लिहाज से उन्हें नोटिस भेजा गया। जमशेदपुर पश्चिम में अत्याधिक आवेदन आने के कारण एडीएम कार्यलय में देर शाम तक नामांकन की प्रक्रिया चलती रही. चूंकि वे सभी दोपहर 3 बजे (तय्ा समय्ा) के पूर्व ही प्रवेश कर गय्ो थे, इस लिहाज से देर शाम तक उनका पत्र्ाों की जांच की जा रही थी। अंबेडक्राइट पार्टी आॅफ इंडिय्ाा के जुगसलाई प्रत्य्ााशी आनंद मुखी गुरुवार को अपराह्न 3 बजे के बाद नामांकन करने के लिय्ो पहुंचने के कारण वे पर्चा नहीं भर सके.
गुरूवार को नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के नाम
जमशेदपुर पूर्वी से रघुवर दास (भाजपा), आनंद बिहारी दूबे (कांग्रेस), आशीष नामता (सपा), अल्पना बोस (राष्ट्रीय जन अधिकार सुरक्षा पार्टी), ज्ञान सागर प्रसाद, राजेश कुमार झा तता मंजीत सिंह (सभी निर्दलीय)। पोटका से मेनका सरदार (भाजपा) तथा सुषमा हेंब्रम (अब्रेडक्राइट पार्टी ऑफ इंडिया)। जुगसलाई से दुलाल भुइयां (कांग्रेस), रमेश मुखी (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी), देबुलाल सहिस (जय भारत समानता पार्टी), राजेश सहिस (एसय्ाूसीआईसी), डा. मिहिर कुमार रुहीदास तथा गणेश रजक (भोजपुरिया बेयार)। जमशेदपुर पश्चिम से सरयू राय (भाजपा), रेशमा महतो (झारखंड पार्टी नरेन), फिरोज खान (झाविमो), उमर खान, गुलशन अली, नजमुल कबीर, संजीव आर्चाय तथा माला सिंह.