जमशेदपुरः जमशेदपुर के विभिन्न थानों में पदस्थापित एसआई रैंक के चार पुलिस पदाधिकारियों उनके अच्छे कार्यों से प्रभावित हो कर सरकार ने पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नति दी है. बुधवार को एक सादे समारोह में एसएसपी कार्यालय में एसएसपी एचवी होमकर ने बैज लगा कर सम्मानित किया. प्रोन्नत होनेवाले पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं- एसपी गुप्ता, अनिमेष गुप्ता, सुनील कुमार चौधरी व जेपी राणा. जेपी राणा छोड़ कर सभी तीन पदाधिकारियों का तबादला रांची निगरानी में पदस्थापित कर दिया गया, जबकि जेपी राणा सरायकेला में पदस्थापित किये गये.
Comments are closed.