जमशेदपुर। 08 जुलाई
बरसात के कारण डेंगू की आशंकाओं के मद्देनज़र एहतियाती कदम के रूप में मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने इलाके में रोस्टर व समय सारणी के अनुसार नियमित फोगिंग करने का निर्देश सम्बंधित कर्मियों को दिया। इस सघन अभियान की शुरुआत मानगो गुरुद्वारा बस्ती व आसपास के इलाकों में आज शनिवार शाम को फोगिंग करके की गयी। उन्होंने बताया कि मच्छर संभावित इलाकों में विशेषकर नदी नालो के आसपास की बस्तियों में चरणबद्ध तरीके से फोगिंग का कार्य चलेगा। जिन बस्तियों में एक सप्ताह के अंदर भी फोगिंग मशीन न पहुंचे वहां के लोग अक्षेस कार्यालय में सूचना दें ताकि उनके इलाकों में भी फोगिंग हो सके। उन्होंने मानगो वासियों से अपील की कि सरकारी स्तर पर प्रयासों के साथ साथ नागरिक भी मानगो को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने में अपने स्तर पर सहयोग करें।
Comments are closed.