गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुंडा के आवास पर मुख्यमंत्री श्री रघुबर दास के आगमन पर भाजपा घोड़ाबांधा मंडल ने मंडल अध्यक्ष जितेंन्द्र राय ने नेतृत्व में फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।स्वागत करने वालों में पूर्व पार्षद गणेश सोलंकी,रूपेश कटेरियार,शिखा राय चौधरी,रतन महतो,नीरज शर्मा,किशोर कुमार,दीपक महतो,सतविंदर सिंह थापर, शुशीला सरदार,विकाश सहाय,हरदीप सिंह,सुमित दत्ता, लक्खी महतो एवं मंडल के अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
Comments are closed.