जमशेदपुर।
घाटशिला अनुमंडल के शुक्रवार के दोपहर में हुए बारिश के दौरान हुए वज्रपात के चपेट मे आने से चार लोगो की मौत हो गई । मृतक में दो महिला और दो पुरुष शामील है। वही पुलिस ने सभी शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया है। इस घटना की पृष्टि घाटशिला के एस डी ओ अरविद कुमार लाल ने भी की है। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में आज काफी जोरदार तरीके से बारिश हुई थी। जिसके कारण दो महिला सहित चार लोग चपेट में आ गए । उन्होने कहा कि सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया गया है। उनके शवो को पोस्टमार्टम कल होगा।
घाटशिला मे दो की मौत
बताय़ा जाता है कि घाटशिला प्रखण्ड के मुसाबनी के कन्यालुका गांव के भुटकू टुडू गाय चरा रहा था। उसी दौरान बारिश शुरु हो गई। जब तक वह बचने की कोशीश करता लेकिन उसी वक्त जोरदार ढंग से आकाशिय बिजली चमकी और उसके चपेट में आ गया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई है।दुसरी घटना घाटशिला के गुडाबांदा के मुड़ाठाकरा में हीरामुनी मुर्मू की नामक महिला भी वज्रपात से मौत हो गई है। घटना के समय वह खेत में काम कर रही थी।
बहारागोड़ा मे दो की हुई मौत़
बहरागोड़ा प्रखंड के माटिहाना पंचायत के काँटाशोला(जामिरडीह) निवासी बनमाली महातो की बज्रपात से मौत होगई है। वे भी अपने खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान अचानक हुए बारिश के दौरान हुए व्रजपात के चपेट में आ गए । जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई ।वही दुसरी घटना इसी प्रखण्ड में माटिहाना पँचायत के कुंवरदा गाँव के खेत में काम कर रही एक महिला मंजु बेरा उम्र 48 बज्रपात की चपेट में आ गई। स्थानिय ग्रामीणो के प्रयास से उसे बहारागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुआवजा की मागं
घटना की सूचना पाकर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी स्वास्थ्य केंद्र पहुँच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दिये। डॉ गोस्वामी ने पोस्टमार्टम के लिए पुलिस से बात किया तथा सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को 4 लाख तक मुआवजा दिलाने को लेकर आला अधिकारियों से वार्ता किया।
Comments are closed.