जमशेदपुर।
भारत मे पुर्ण रुप से गौ हत्या बंद होनी चाहिए ये बाते जमशेदपुर में विश्व हिन्दू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची ने सर्किट हाऊस में संवाददाता सम्मेलन मे कही । वे गौशाला जुगसलाई में गौ रक्षा संकल्प कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जमशेदपुर पहुंची थी।
उन्होने कहा कि गौ हमारी माता है इसलिए जो कोई भी गौ की ह्त्या करते है उन्हें सजा नही बल्की फॉसी की सजा मिलना चाहिए। उन्होने कहा कि सरकार ने कानुन बना दिया है हमे कानुन को सख्ती से लागु कराना हमारा काम है।
साध्वी प्राची ने कहा जब हिन्दुस्तान में किसी महिला का सीमा पर पति शहीद हो जाता है लेकिन फिर भी वह महिला कहती है बड़ा हो कर मेरा बेटा सैनिक बन कर देश के सेवा करेगा।
उन्होने कहा कि देश के बदनाम करने की साजीश सोनिया गांधी के इशारे पर आमिर खान ,शाहरुख खान ,और आजम खान जैसे लोगो के द्वारा किया जा रहा है। उन्होने कहा कि पहले तो हमे अमीर और शाहरुख खान की फिल्म का बहिष्कार करना चाहिए ताकि वे लोग औकात में आ सके।
साध्वी राम मंदिर के मामले में कहा कि किसी भी हालत में राम मंदिर राम जन्म भुमी मे बनेगी।
साध्वी का कहा कि एक सकैंड के लिए सोच लिया जाए अगर जापान को ख़त्म कर दिया जाए तो टेक्नोलौजी ख़त्म हो जाएगी। उसी तरह से पाकिस्तान को ख़त्म कर दिया जाए तो आतंकबाद ख़त्म हो जाएगा।
Comments are closed.