जमशेदपुर।
गोविंदपुर थाना अंतर्गत सामुदायिक विकास मैदान के समीप क्वार्टर संख्या 207/2/3 के रहने वाले लगभग 70 वर्षीय राजेन्द्र शर्मा बीते दो दिनों से लापता हैं। वे मानसिक रूप से विछुब्ध हैं। इस संबंध में उनके पुत्र संजय कुमार शर्मा ने सोमवार को ही स्थानीय गोविंदपुर थाना में लिखित सूचना दी है। दो दिन होने के पश्चात भी अबतक राजेंद्र शर्मा ( 70 वर्षीय) का पता नहीं लग पाया है। वे सोमवार को हल्के नीले रंग के शर्ट पैंट पहने हुए थें। परिजन लगातार उन्हें ढूंढने में जुटे हैं किंतु अबतक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। यदि किन्ही को इनकी जानकारी मिलती है तो दूरभाष संख्या 9279058483 अथवा 9431567353 पर इनके पुत्र को सूचना दें। जानकारी देने वालों को उचित पुरस्कार दी जाएगी।
Comments are closed.