जमशेदपुर। जमशेदपुर अक्षेस की ओर से कल मंगलवार को गोलमुरी के चौधरी धर्मशाला में ट्रेड लाइसेंस को लेकर विशेष कैंप आयोजित किया जायेगा। कैंप में न केवल व्यापारियों को ऑनलाइन ट्रेड लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताया जायेगा बल्कि इच्छुक लोगों से मौके पर ही ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन भी स्वीकार किये जायेंगे। उक्त कैंप में विधायक प्रतिनिधि श्री पवन अग्रवाल, जमशेदपुर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी, जेएनएसी के सिटी मैनेजर रवि शंकर भारती, स्पायरो के प्रतिनिधि अरका मंडल आदि के अलावा स्थानीय व्यवसायी मौजूद रहेंगे।
Comments are closed.