जमशेदपुर।
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के आदित्यपुर मोड़ के पास बीती रात सड़क दुर्घटना का शिकार हुए हितेश के शव के साथ स्थानिय लोगो ने खऱखाई ब्रिज के पास सडक जाम कर दिया। इस दौरान उनके द्वारा पुलिस विरोधी नारे भी लगाये जा रहे थे। सड़क जाम करने वाले लोगो की मांग थी कि मुआवजा नही सिर्फ आरोपी बस चालक की गिरफ्तार किया जाए। वहीँ इस दौरान राज्य के मंत्री सरयू राय के काफिले को भी गुस्साए लोगों ने रोक लिया। मंत्री ने खुद भीड़ में उतारकर परिजनों को उचित न्याय दिलवाने का आश्वाशन दिया। जिसके बाद लोग शांत हुए।
उल्लेखनीय हैं कि शुक्रवार के देर रात आदित्यपुर पुल के खऱखाई पुल गोलचक्कर के समीप एनआईटी आदित्यपुर की बस ने अनियंत्रित होकर आदित्यपुर के इच्छापुर के रहने वाले हितेश महतो को अपने चपेट में ले लिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।स्थानिय लोगो की मदद से उसे उ त्वरित रूप से इलाज के लिए बगल में ही मेडिका अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शनिवार के सुबह उनके परिजनों तथा बस्तीवासियों ने उनके शव के साथ पहले आदित्यपुर के आकाशवाणी चौक के पास हंगामा किया और इसके बाद यह भीड़ खरकई चौक पहुंची जहाँ इनके द्वारा जमकर हंगामा किया। इनका गुस्सा कुछ इस कदर फूटा की इन्होने जमशेदपुर तथा आदित्यपुर के मुख्य सड़क को ही जाम कर दिया। इन्होने स्पष्ट रूप से एनाईटी आदित्यपुर के बस चालक पर करवाई तथा उचित मुआबजे की मांग उठाई है।
Comments are closed.