जमशेदपुर।
श्रीराम नवमी ध्वज विसर्जन जुलूस सह शोभा यात्रा के दरम्यान गुरुवार को टेल्को अंतर्गत खडंगाझार के सामुदायिक विकास मैदान स्थित श्रीश्री बजरंग अखाड़ा समिति (बेस्ट बॉयज क्लब) के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा में शामिल उत्साहित नवयुवकों एवं स्थानीय धर्मप्रेमी बंधुओं ने श्रीराम नाम के जयघोष से समूचे क्षेत्र को गूंजायमान कर दिया। विसर्जन जुलूस के प्रारंभ में विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के पश्चात यात्रा सामुदायिक विकास मैदान से प्रारंभ हुई और समूचे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुनः खडंगाझार स्थित श्री सिद्धेश्वरी काली मंदिर प्रांगण पहुँचा ध्वज शांत किया गया। इस दौरान बतौर मुख्यातिथि भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार समेत कई भाजपाजन मौजूद रहें। इससे पूर्व सामुदायिक विकास मैदान में श्री बजरंग अखाड़ा समिति द्वारा भगवा गमछा एवं तलवार भेंटकर आरएसएस से जुड़े प्रतिनिधियों एवं भाजपा नेताओं का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, पूर्व जिला पार्षद गणेश सोलंकी, भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी पप्पू सिंह, भाजपा जिला मंत्री राकेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी अंकित आनंद, मुख्यालय प्रभारी अमरजीत सिंह राजा, अनिल श्रीवास्तव, डीडी त्रिपाठी,मण्डल अध्यक्ष पप्पू मिश्रा,जितेंद्र राय, संतोष शार्दुल, रंजीत पांडेय,विनोद प्रसाद समेत अन्य शामिल थें। वहीँ विसर्जन जूलूस के भव्य आयोजन में अखाड़ा समिति के खोगेश पाल, समिति के अध्यक्ष कुश कुमार समेत अनिल कुमार,राहुल अग्रवाल,पंकज पाल,अजय पाल , शिव पत्रो, विजय , राजेश ,प्रदीप ,शुभम , दिनेश ,बिटटू ,माधाव ,पिंटू , राकेश , मनीष , रविश ,विष्णु , राजू , शुभम कुमार , वीरू समेत अन्य मौजूद रहें। इस दौरान हज़ारों की संख्या में युवा,वृद्ध एवं महिलाएँ मौजूद रहें
Comments are closed.