जमशेदपुर।
सोमवार की शाम को अचानक आए तेज ऑंधी पानी के दौरान काशीडीह हाई स्कूल का दिवार गिरने में मारे गए महिला सब्जी विक्रेता को जिला प्रशासन के द्वारा तत्काल प्रभाव से 20 हजार मुआवजा राशी दिया गया। यह मुआवजा धालभुम के एस डी ओ मनोज कुमार रंजन के द्वारा एम जी एम अस्पताल में मृतक के परिजनो को दिया गया। वही एस डी ओ ने ग्रामीणो के आश्वस्त किया कि सरकार के द्वारा जानी वाली मुआवजा राशी दस दिनो के अंदर मृतक महिलाओ के परिजनो को दे दी जाएगी। वही इस दौरान बोड़ाम जिला पार्षद सपन कुमार महतो भी मौजुद थे।
गौरतलब हैं कि सोंमवार की शाम को अचानक आए तेज ऑधी पानी से काशीडीह हाई स्कूल के पास सब्जी बेच रही दिवाल गिर जाने से तीन महिला सब्जी विक्रेता उसमे दबकर मौत हो गई थी। उन महिलाओ की पहचान बोड़ाम प्रखंण्ड के जोबा गांव की रहने वाली कामख्या हांसदा , पटमदा के खेरुआ गांव की रहने वाली आलोचना हांसदा और पटमदा प्रखण्ड की खेरुआ गांव की रहने वाली सोमवारी टुडू के रुप में की गई थी।
Comments are closed.