जमशेदपुर।
टाटा-चाईबासा मार्ग में मंगलवार की सुबह राजनगर के मुरुमड़िह के पास स्वीफ़ट कार और ट्रक के बीच सीधी टक्कर मे दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। स्थानिय लोगो की मदद से घायल कार सवार को इलाज के लिए जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल भेज दिया गया है। घायलो की पहचान जमशेदपुर के गोलमुरी के रहने वाले जमशेदपुर के गोलमूरी के राहुल कुमार सिंह और अश्वनी कुमार के रुप मे की गई।
घटना सुबह करीब 6 बजे की है गोलमुरी निवासी राहुल कुमार सिंह,और अश्वनी कुमार चाईबासा से जमशेदपुर जा रहे थे तभी टाटा से लाइन ट्रक चाईबासा की और जा रही थी मुरुमडीह पुलिया के पास सिधि टक्कर में स्विफ़्ट कार की आगे की बॉडी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसमे अश्वनी कुमार कार में फस् गया जिससे गैस कटिंग करके निकाला गया राहुल कुमार का हाथ और पैर टुटा है जबकि अश्वनी कुमार बेहस हालत में एम् जी एम् रेफर किया गया बहुत बड़ी घटना टक्कर इतनी जरदार थी की ट्रक आगे जा कर रोड से आगे झुंड में फस् गयी
Comments are closed.