जमशेदपुर। करीम सिटी कॉलेज के “स्पार्क“ की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम *कर्टेन रेज़र – 2018 * का आयोजन किया जा रहा है. कॉलेज सभागार में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज के हेड जिरेन जेवियर टोपोनो, नाटक के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध कलाकार हरी मित्तल और मुहम्मद निज़ाम , छवि दास मौजूद रहे. काॅलेज के प्रिंसिपल मोहमद ज़करिया और काॅलेज के टीचर्स भी मौजूद रहे इस कार्यक्रम में जाने माने रंगकर्मी शिवलाल सागर के द्वारा निर्देशित 2 नाटकों का मंचन किया गया जिसमे लेखक गोपाल छोटराय के द्वारा लिखी गयी नाटिका शोभा, लेखक शंकर शेष के द्वारा लिखी गयी घरौंदा, का मंचन किया गया कल मुंशी प्रेमचंद की सद्गति का मंचन किया जाएगा और प्रशांत महाराणा की बुड्ढा-बच्चा नाटिका का मंचन किया गया. करीम सिटी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने इसमें अपनी कला का प्रदर्शन किया .
Comments are closed.