जमशेदपुर।
कपाली ओपी के इस्लामनगर में एक पिता द्वारा अपनी ही बेटी की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को अपने ही घर में दफनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिले के कपाली ले एमओ एकेडमी में पढ़ने वाली कक्षा नौंवी की छात्रा शाहीन परवीन की अपने पिता द्वारा ही हत्या किए जाने के बाद साक्ष्य छुपाने की नियत से अपने घर में ही दफन करने का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। दुर्गन्ध आने पर के बाद इलाके के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की , इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जमीन में दफन शव को बाहर निकलवाकर जप्त किया। वही पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
Comments are closed.