जमशेदपुर।
कदमा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम कचड़ा फेंकने को लेकर हुए विवाद के बाद तलवार बाजी में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए है। सभी घायलो को इलाज के लिए जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि कदमा के पदमा रोड के रहने वाले उमाशंकर तिवारी के साथ पड़ोसी विपीन सिह से घर के बगल मे रखे कचड़े को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ गया उमाशंकर तिवारी और विपीन सिंह के बीच मारपीट की नौबत आ गई। उसके बाद विपीन सिह और रोहित सहित उनके परिजनो से घर से तलवार और गाड़ासा निकाल कर उमाशंकर तिवारी पर हमला कर दिया। बीच बचाव कराने आए उसके उमाशंकर तिवारी की पत्नी शारदा तिवारी और बेटे मुकेश तिवारी पर उनलोगो ने हमला कर दिया।जिससे तीनो गंभीर रुप से तीनो घायलो हो गए। इस बात की जानकारी स्थानिय लोगो पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर सभी घायलो को लेकर एम जी एम अस्पताल पहुंची है। जहां सभी का इलाज चल रहा है।
Comments are closed.