जमशेदपुर।
बिष्टुपुर पुलिस ने एक बैक से 50 लाख ऑनलाइन ट्राजेक्शन के मामले एक और व्यक्ति मतादीन को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है। मतादीन को पुलिस ने राजस्थान के धौलपुर गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति के खाते से ही 50 लाख में से 6 लाख रुपया ट्रांजैक्शन कर निकासी हुआ था। । वही मतादीन के घर से अलग-अलग बैंकों के 8 खाता भी बरामद किए गए है। हालाकि इस ट्रासजेक्शन मे 25 लाख बचाने मे सफल रही थी। इस मामले मे पहले भी एक महिला सहित दो लोगो की गिरफ्तारी कर चुकी है।
इस संबंध में डी एस पी (पी सी आर) सुधीर कुमार ने बताया कि 25 सितबंर को बिस्टुपुर थाना क्षेत्र से युनियन बैक से उधमी प्रमोद कुमार सिंह के खाते से करीब 50 लाख रुपया की फर्जी तरह ट्राजेक्शन कर लिया गया था । इस संबंध मे पिड़ीत के द्वारा बिष्टुपुर थाना मे प्राथमिक दर्ज कराया गया था। पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 25 लाख रुपया को बचा लिया। बाकी पच्चीस लाख के लिए के लिए पुलिस के द्वारा एक टीम गठन किया गया था। इसी मामले मे पुलिस ने एक खाते का पता चला कि राजस्थान के एक व्यक्ति केखाते में इसी मामले को लेकर 6 लाख रुपया का ट्राजक्शेन हुआ है। उसके बाद बिष्टुपुर पुलिस की एक टीम राजस्थान के घौलपुर के बसैरी थाना क्षेत्र से पायजिकापुरा गांव से मातादीन सिह को गिरफ्तार किया है। उसके घर से विभिन्न बैंको के आठ खाता बरामद किया गया है। उन्होने कहा कि ये जो अपने सहयोगियो के साथ ठगी किए गए रुपया को निकासी कर अपने सहयोगियो देते थे । उसका कमीशन इन्हे मिलता था।
Comments are closed.