जमशेदपुर।
शुक्रवार की सुबह एम जी एम अस्पताल के आई सी यू विभाग में काम कर रही नर्से उस वक्त बाल बाल बच गई ।जब विभाग का छज्जा का कुछ हिस्सा अचानक टुट कर जमीन पर गिर गया। इस कारण वहा पर कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल हो गय़ा।हालाकि इस घटना मे किसी को चोट नही लगी। लेकिन एम जी एम अस्पताल का छज्जा का कुछ हिस्सा टुटकर गिरना चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस सबंध में एम जी एम अस्पताल के आईसीयू में कार्य करने वाली नर्सो ने बताया कि हमलोग करीब चार नर्स आई सी यू में तैनात थे। अचानक छज्जा का कुछ हिस्सा टुट कर गिर पड़ा। हालाकि हमलोगो को चोट नही लगी।
Comments are closed.