जमशेदपुर-एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस पीड़ित के मदद को आगे आये लोग, दिया व्हीलचेयर

82
AD POST
भाजपा जिलाध्यक्ष का भी मिला साथ
AD POST
जमशेदपुर।
कदमा के उलियान स्थित गोविंदनगर निवासी अभिजीत घोष (40 वर्षीय) एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस बीमारी से पीड़ित हैं। लगभग अट्ठारह वर्ष से इसी बीमार स्थिति में वे चल-फ़िर पाने में सक्षम नहीं हैं। पीड़ित के अलावे उनके संग उनकी माँ रहती हैं जो उनका वर्षों से देखभाल कर रही हैं। वर्षों से इस जटिल बीमारी का ईलाज़ कराने में पीड़ित के समक्ष आर्थिक समस्याएं आड़े आ रही हैं। इस मामले की जानकारी मिलने पर शहर के कई सामाजिक कार्यकर्ता मदद को सामने आए हैं। वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने भी स्वयं पीड़ित और उनकी माँ से मुलाकात कर सहयोग का आश्वासन दिया। गुरुवार को शहर के बर्मामाइंस निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार(बबुआ) ने अरुण कुमार के सहयोग से पीड़ित को व्हील चेयर मुहैया कराया। अब उन्हें बिठाकर इधर उधर ले लाने में उनकी माँ को काफ़ी सहूलियत होगी। सामाजिक कार्यकर्ताओं के संग मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार भी मौजूद रहें। उन्होंने पीड़ित को फ़ल और कुछ आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले से सूबे के मुख्यमंत्री का ध्यानाकृष्ट कराते हुए यथोचित आर्थिक सहायता और बेहतर उपचार में सहयोग की अपील की जाएगी। मौके पर डॉ. कमल,अरुण कुमार ,जगदीप सिंह,वेंकट आदि उपस्थित थें। ज्ञात हो कि एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस (Ankylosing Spondylitis) एक प्रकार का गठिया है जो रीढ़ को प्रभावित करता है। जैसे कि रीढ़ की हड्डी (इलियम) में लालिमा, गर्मी, सूजन और दर्द शामिल है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More