जमशेदपुर।
उलीडीह पुलिस ने हयातनगर में छापामारी कर एक घर से13 गाय बरामद किया है। हालाकि इस दौरान घर मालिक भागने में सफल रहा है। वही पुलिस घर मालिक को पकड़ने के लिए जगह जगह छापामारी कर रही है।इस मामले को लेकर तीन लोगो के खिलाफ उलीडीह थाना मे मामला दर्ज किया गया है।
इस सबंध में उलीडीह थाना प्रभारी मुकेश चौघरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मानगो के हयात नगर में नौशाद अंसारी के घर में हत्या और बेचने के उद्देश्य से काफी संख्या में गायों को पकड़ कर रखा गया है।उसी सुचना के सत्यापन किया गया तो उसी सही पाया गया। और उसके बाद वहां रेड किया गया तो एक बड़ा से तिरपाल के अंदर 13 संख्या में गाय रखी हुई है। सभी गाय को उलीडीह थाना लाया गया है। और शाम को गौशाला भेज दिया गया है। उन्होने कहा कि इस मामले में तीन लोगो को नामजद अभियुक्त राजू, गुलाम, नौशाद अंसरी को बनाया गया है। इन्हे पकड़ने के लिए पुलिस के द्रारा छापामारी की जा रही है। उन्होने कहा कि जानकारी मिली है कि तीनो पहले भी इस प्रकार के मामले में जेल जा चुके है।
Comments are closed.