“बागबेड़ा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने SSP को
जमशेदपुर।10मई
बागबेड़ा थाना अंतर्गत गाराबासा स्थित पूर्वी बागबेड़ा पंचायत के उप मुखिया राकेश चौबे पर उन्हीं के पंचायत के रहने वाली बेबी देवी द्वारा छेडखानी का झूठा मामला दर्ज किए जाने पर बागबेड़ा क्षेत्र के तमाम पंचायत प्रतिनिधि वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष सह उप मुखिया सुनील गुप्ता के नेतृत्व में वरीय आरक्षी अधीक्षक को एक मांग पत्र सौंपा है। जिसकी काँपी नगर आरक्षी अधीक्षक, आरक्षी उपाधीक्षक विमल कुमार, एवं बागबेड़ा थाना प्रभारी अमित हुसैन को भी सौंपी गई है ।सौपी गई मांग पत्र में मुख्य रूप से इस मामले को निष्पक्ष रूप से जांच कर अनुसंधान के दौरान उप मुखिया राकेश चौबे का नाम हटाने की मांग की गई है,अन्यथा बागबेड़ा क्षेत्र के तमाम पंचायत प्रतिनिधि उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे ।
इस संबंध में उप मुखिया सुनील गुप्ता बताया कि गाराबासा स्थित नागा बाबा धनेश्वर गिरी हनुमान मंदिर में निवास स्थान घर को विगत कई वर्षों से जबरन कब्जा कौशल किशोर मंडल उसकी पत्नी बेबी देवी सहित तीनों लड़की करके रखी हुई है। स्थानीय सहित पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कब्जा किए हुए मकान को खाली करने की बात कहने पर बेबी देवी द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।उन्होने कहा है कि यथाशीघ्र अनुसंधान से उप मुखिया राकेश चौबे का नाम नहीं हटाया गया तो क्षेत्र के हम तमाम पंचायत प्रतिनिधि एकजुट होकर उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।
मांग पत्र सौपने वाले में मुख्य रुप से मुखिया बाहामुनि हेंब्रम, प्रतिमा मुंडा, मायावती टुडू, नीनू कुदादा, जमुना हाँसदा, गौरी टोप्पो, पहाड़ सिंह, पंचायत समिति सदस्य रूबी सिंह, रितु झा ,आशा देवी, धर्मेंद्र चौहान, गुड़िया देवी, ग्राम प्रधान चुनका माडी शामिल है।
Comments are closed.