जमशेदपुर।
इंदौर इन्फो लाइन प्राइवेट लिमिटेड और आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर द्वारा तीन दिवसीय मेगा इंडस्ट्रियल एवं इंजीनियरिंग एक्सपो ( इंडेक्सपो) का आयोजन करने जा रहा है । यह मेला 17 से 19 मार्च तक साकची आम बागान ग्राउंड में होगा। इस सर्दभ मे इंदौर इन्फो लाइन प्राइवेट लिमिटेड के राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि शहर मे आयोजित इस प्रतिष्ठित इंडस्ट्रीयल एक्सपो के इस आयोजन में करीब देश की 100 से भी अधिक कंपनिया अपने पोडक्टसएवं सर्विसेस का प्रर्दशन करेगी। इस एक्सपो मे कई नामी गिरामी कपंनिया भाग लेगी। औप अपने उत्पादो के बारे मे जानकारी देगी। इस एक्सपो के आयोजन में आदित्यपुर ऑटो कलस्टर के सहयोग से किया जा रहा है। उन्होने कहा किइंडेक्सपो में आगंतुकों को विभिन्न उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। इंडेक्सपो में सभी विसिटर्स के लिये प्रवेश निःशुल्क है। उन्होने कहा कि इस एक्सपो मे प्रवेश के लिए अलग अलग समय रखा गया है जिसमे व्यापारियों के लिए सुबह 11 से दोपहर 2, विद्यार्थियों के लिए 2 से 4 एवं अन्य लोगों के लिए संध्या 4 से 7 बजे तक रखा गया है। इस एक्सपो का उदघाटन सुबह 11 बजे टाटा कमींग्स के आशीष भटनागर के द्वारा किया जाएगा।
Comments are closed.