भारत के विभिन्न उद्योगों से जुड़े 400 से अधिक प्रतिनिधि लेंगे भाग्


संवाददाता,जमशेदपुर, 19 जनवरी,
जमशेदपुर में , द इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ वेल्डिंग (आईआईडब्ल्यू) और टाटा स्टील के संयुक्त तत्वावधान में 22-24 जनवरी, 2015 को नेशनल वेल्डिंग सेमिनार (एनडब्ल्यूएस 2014-15) का आयोजन किया जा रहा है। इसी दौरान विभिन्न इंजीनियरिंग, अनुसंधान, शैक्षणिक तथा विनिर्माण संगठनों के विशेषज्ञ अपनी विशेषज्ञता से संबंधित कागजात प्रस्तुत करेंगे साथ ही वेल्डिंग, कटिंग, हार्ड-फेसिंग, क्लाडिंग, वेल्डरों की शिक्षा एवं प्रशिक्षण तथा उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा आदि तथा पर्यावरणीय प्रभाव के क्षेत्र में विभिन्न उभरती प्रौद्योगिकियों पर बात करेंगे।
टाटा मोटर्स के प्लांट हेड ए बी लाल वेल्डिंग टेक्नोलाॅजी एक्सपोजिशन ‘वेल्ड-इंडिया 2014-15’ तथा टीआरएफ लिमिटेड प्रबंध निदेशक एस एल दास के ‘नेशनल वेल्डिंग सेमिनार 2014-15’ के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। समारोह के उद्घाटन सत्र को डाॅ संजू के अलबर्ट (आईजीसीएआर, कलपक्कम), डाॅ चित्तरंजन दास (आईजीसीएआर) और गौतम मुखर्जी, एमडी, फ्यूजन इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड भी संबोधित करेंगे। इस अवसर पर, श्री सुरेश कुमार, चेयरमैन, आईआईडब्ल्यू इंडिया-जमशेदपुर शाखा तथा वीपी शेयर्ड सर्विसेज, टाटा स्टील, आर श्रीनिवासन, प्रेसिडेंट, आईआईडब्ल्यू इंडिया और परिमल बिस्वास, मानद महासचिव, आईआईडब्ल्यू इंडिया भी प्रतिनिधियों एवं अतिथियों को संबोधित करेंगे।
तकनीकी कार्यवाही के पूर्ण सत्र में, श्री एलेन अंटाव, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, गोदरेज बोयस लिमिटेड, मुंबई, ‘वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए वेल्डिंग में अवसर और चुनौतियां’ विषय पर सभा को संबोधित करेंगे। वहीं वेल्डिंग इंस्टीट्यूट, यूके के श्री क्रिस वाइसमैन ‘एडवांसेज इन वेल्डिंग, ज्वाइनिंग ऐंड सर्फेसिंग टेक्नोलाॅजिज’, पैनासोनिक वेल्डिंग सिस्टम्स, जापान के श्री टकाशी यामामोटो ‘टेक्नोलाॅजिकल डेवलपमेंट इन आर्क वेल्डिंग रोबोट्स ऐंड पावर सोर्सेज’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। इसके अतिरिक्त, 110 तकनीकी कागजात प्रस्तुत किए जाएंगे और इसपर विचार विमर्श किया जाएगा। कार्यक्रम में पूरे भारत के विभिन्न उद्योगों से जुड़े 400 से ज्यादा प्रतिभागी भाग लेंगे।
कार्यक्रम के सह-प्रायोजकों में शामिल हैं डिफ्यूजन इंजीनियर्स, जे के सर्फेस कोटिंग्स, नागार्जुन कंस्ट्रक्शंस, त्रिमूर्ती इंडस्ट्रीज, वामान इंजीनियर्स, विवेक कंस्ट्रक्शंस, एक्रोप्लेट आॅस्टेªलिया, आईएस ऐंड डब्ल्यूपी, टाटा मोटर्स, मैग्ना इंडस्ट्रियल कंपनी, नालको, टीआरएफ और टिनप्लेट कंपनी आॅफ इंडिया लिमिटेड, टाटा हिताची जमशेदपुर।
इसके अलावे वेल्डिंग प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का भी आयोजन बिस्टुपुर स्थित जी टाउन मैदान में किया जाएगा जिसमें 43 राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय वेल्डिंग उपभोज्य एवं उपकरण विनिर्माण कंपनियां अपने नवीनतम वेल्डिंग उपकरण, उपभोज्य तथा संबंधित प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करेंगी।
प्रर्दशनी में भाग लेनेवाली कंपनियां
मेसर्स एडोर फोनटेक, एलाॅय स्टील इंटरनेशनल, एआईएडीए तथा ब्राॅच कटर ड्रिलिंग एम/सी प्रा. लि., कोरवायर सर्फेस टेक्नोलाॅजिज यूके, डिफ्यूजन इंजीनियर्स, ईडब्ल्यूएसी एलाॅयज, फैबमैक्स, जय गोपाल इंजीनियरिंग, लाॅर्च वेल्डिंग प्रोडक्ट्स, मेसर्स कटिंग सिस्टम्स, वेल्डमैन सिनर्जिक, वियर रेसिस्ट टेक्नोलाॅजिज, टेक्नोवेल्ड, माइलम इंडिया, मधुरम क्लाडिंग्स और मेहता सांघवी।
संगोष्ठी का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठनों में शामिल हैं
आईजीसीएआर, कलपक्कम (इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केन्द्र), एआरसीआई (इंटरनेशनल एडवांस रिसर्च सेंटर फाॅर पाउडर मेट. ऐंड न्यू मेटेरियल्स) हैदराबाद, ओसाका यूनिवर्सिटी (जापान), आईआईटी जोधपुर, मुंबई, रूड़की, मद्रास, खड़गपुर, अन्नामलाई यूनिवर्सिटी, जादवपुर यूनिवर्सिटी, एनएमएल, पीडीवीयू (पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी), कोरवायर टेक्नोलाॅजी (यूएसए), टाटा स्टील, एल ऐंड टी, पैनासोनिक, डिफ्यूजन इंजीनियर्स आदि।