जमशेदपुर।
बिरसानगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक हृदयविदारक घटना घटी है। इस घटना में एक 6 साल के मासुम को खेलते वक्त आवार कुत्तो ने अपना शिकार बनाया। जिससे उस बच्चे की मौत हो गई। वही इस दौरान उसके साथ खेल रहा एक बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया । जिसे इलाज के लिए एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसकी हालात गंभीर बताई जा रही है।
बताया जाता है कि बिरसानगर क्षेत्र स्थित ज़ोन नम्बर 7 स्थित फ़ुटबाल मैदान में देर शाम बस्ती में रहने वाले दो चचेरे भाई खेल रहे थे। तभी अचानक मैदान में घूम रहे आवारा कुतो ने दोनों चचेरे भाइयो को दौड़ाना शुरू किया। दोनों भाई कुत्ते के डर से भागने लगे। लेकिन कुछ दुरी पर ही छोटे भाई मन्नू कुमार(05) पर कुत्तो ने झपट्टा मारकर नोचने लगे उसे बचाने के लिए बड़ा भाई मोनू(6) अपने चचेरे भाई को बचाने के लिए दौड़ा। और कुत्ते को पत्थर से मारने लगा। तभी कुत्तो ने छोटे भाई को छोड़कर बड़े भाई पर हमला कर दिया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।तभी बस्तीवालो की नज़र बच्चो पर पड़ी और बस्ती वाले बच्चो को बचाने के लिए दौड़े। बस्तीवालों को देख मैदान के कुत्ते भाग गए।
बस्ती वालो ने देखा की दोनों चचेरे भाई बुरी तरह जख्मी हो गए है। तत्काल दोनों भाइयो को लेकर बस्ती वाले एमजीएम अस्पताल पहुंचे। एमजीएम अस्पताल में डॉक्टर ने बड़े भाई मोनु को मृत घोषित कर दिया है। जबकि छोटा भाई मनू का इलाज चल रहा है जिसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
बच्चो के परिजनों ने बताया की दोनों भाई मैदान में खेल रहे थे तभी कुत्तो ने दोनों भाइयो पर हमला कर दिया जिसमे बड़ा भाई की मौत गयी है छोटा भाई गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है ।
Comments are closed.