जमशेदपुर-आलोक चौधरी में है बेहतर नेतृत्व क्षमता : फेडरेशन चैम्बर

69
AD POST

जमशेदपुर ।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में व्यापारी वर्ग ने टीम परिवर्तन का समर्थन करने व जिताने की तैयारी तो कर ही ली है, अब व्यापारियों की झारखंड की सबसे बढ़ी संस्था फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआई) का भी टीम पूर्ण परिवर्तन को समर्थन मिल गया है. सोमवार को शहर के एक प्रमुख होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में फेडरेशन चैम्बर ने टीम परिवर्तन को समर्थन देने की घोषणा की.
एफजेसीसीआई के अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया और पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आलोक चौधरी में बेहतर नेतृत्व क्षमता और कार्य कुशलता है. उनके नेतृत्व में टीम परिवर्तन भी व्यवसायी हित में बेहतर तरीके से काम कर सकेगी. उन्होंने कहा कि आलोक चौधरी एफजेसीसीआई की रिजनल कमेटी में उपाध्यक्ष रह चुके हैं और इस दौरान उनके कार्यों को प्रादेशिक टीम ने देखा और समझा है. उस आधार पर कहा जा सकता है कि उनमें बेहतर नेतृत्वक्षमता है और वे काम को समझते हैं. हमारा भी मानना है कि चुनाव में किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि नेतृत्व का चयन किया जाना चाहिए, ताकि एक अच्छी टीम आए और आलोक चौधरी में बेहतर नेतृत्व गुण व कार्यक्षमता है, जिसका फायदा व्यवसाइयों को मिलेगा.
उन्होंने कहा कि कई लोग कार्य करने की सोचते हैं और कुछ लोग कार्य करते हैं, लेकिन आलोक चौधरी ऐसे व्यक्ति हैं जो कार्य को कार्यवाही तक पहुंचाते हैं, यानी उसे अंजाम देकर ही छोड़ते हैं. उन्होंने कहा कि नेतृत्वकर्ता मजबूत होगा तो टीम भी मजबूत होगी.
इस मौके पर फेडरेशन चैम्बर के अध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया, पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल, श्री टाटानगर गौशाला के उपाध्यक्ष लड्डू मेंगोतिया, रांची के प्रवीण जैन छाबड़ा, परेश गट्टानी, विमल फोगला, चैम्बर के अध्यक्षपद के प्रत्याशी आलोक चौधरी, महासचिव प्रत्याशी प्रभाकर सिंह, उपाध्यक्ष उद्योग प्रत्याशी संदीप मुरारका, प्रकाश खेमानी , नंदकिशोर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष कृष्णा भालोटिया सहित सभी कार्यसमिति उम्मीदवार उपस्थित थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More