जमशेदपुर-आर0 वी0 एस0 इंजीनियरिंग काॅलेज में दो दिवसीय अंर्तराष्ट्रीय काॅनफरेंस

62
AD POST

जमशेदपुर।- आर0 वी0 एस0 काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी, जमशेदपुर में दो दिवसीय अंर्तराष्ट्रीय काॅनफरेंस का आयोजन किया जा रहा है। आर0 वी0 एस0 काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी के स्चिव भरत सिंह, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह आॅरगेनाइजिंग कमीटी के चेयरमैन प्रो0 (डाॅ) राजेश कुमार तिवारी एवं काॅर्डीनेटर प्रो0 आबीरा दासगुप्ता ने प्रेस काॅनफेरेंस कर बताया कि विस्तार से चर्चा की। इस अंर्तराष्ट्रीय काॅनफरेंस के संबंध में काॅलेज के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह कहा कि काॅनफरेंस का विषय है त्मबमदज ज्तमदके पद ब्वउचनजमत ैबपमदबम ंदक ज्मबीदवसवहलए जो 24 एवं 25 अप्रैल 2018 को आर0 वी0 एस0 सभागार में समपन्न होगा। उन्होंने बताया कि हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी डिजीटल इंडिया की बात बड़ी गंभीरता से करते हुए इस बात पर जोड़ देते हैं कि सभी मायने में भारत को अगर विश्वपटल पर प्रमुख स्थान बनाना है तो हमें एक विकसित भारत का निर्माण करना होगा और इसके लिए हमें सभी महकमें चाहे वह प्वलीक सेक्टर या प्राईवेट सेक्टर के हों उन्हें डिजीटलाइज करना होगा। इसी परिपेक्ष में हम इस अंर्तराष्ट्रीय काॅनफरेंस का आयोजन करने जा रहे हैं। यह काॅनफरेंस मुख्यतः तीन बिन्दुओं पर केन्द्रित हैरू
(1) डिजीटल इंडिया को बढ़ाबा देना (2) आर0 वी0 एस0 काॅलेज के बच्चों को शोध एवं स्वरोजगार के लिए एक मंच देना (3) डिजीटल कचड़े के पुनप्रयोग के रास्ते को ढ़ूढना।
विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए हमें युवा शक्ति को इस योग्य बनाना होगा। उनमें इन्नोवेश्न के प्रति रूझाान पैदा करना होगा। जब हम डिजीटल कहते हैं तो हमें डिजीटल वेस्टेज (कचड़ा) को पुनप्र्रयोग के योग्य बनाना होगा। इसके लिए हमलोग ब्वउचनजमत ैबपमदबम ंदक म्दहपदममतपदह क्मचंतजउमदज में एक निश्चित अंतराल पर वर्कशाॅप करते रहते हैं। इन वर्कशाॅपों के माध्यम से हम यहाँ अध्ययनरत बी0 टेक0, एम0 टेक0, एम0 सी0 ए0 एवं अन्य विभागों के छात्रों को इस क्षेत्र में काम करने के लिए मोटीवेट करते हैं।
इस अंर्तराष्ट्रीय काॅनफरेंस को उद्देश्य पूर्ण बनाने के लिए हमने इस क्षेत्र के राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर के विद्वानों को इससे जोड़ने का प्रयास किया है। इसकी सफलता की आशा इस लिए बढ़गई है कि अबतक लगभग 150 स्तरीय पेपर हमें मिला है जिनमें दर्जनों लेखक राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर के मानक संस्थानों में अध्यापक हैं। मुख्यतः बंगलादेश, साउदी अरबिया, लेबनान, मलेसिया, आष्ट्रेलिया आदि देशें से रिसर्च पेपर प्राप्त हुए हैं। अबतक जो हमें सहमति मिली है उनमें प्प्ैब् ठंदंसवतमए प्प्ज्ए ज्ञींतहचनतए प्प्ज्ए क्ींदइंकए ठप्ज्ए डमेतंए एवं कई छप्ज्े के वरिष्ट प्राध्यापक इसमें पधारेंगें।
अकादमिक एवं प्रायोगिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस अंर्तराष्ट्रीय काॅनफरेंस के मुख्य अतिथि झारखंड यूनीवसीटी आॅफ टेक्नोलाॅजी के कुलपति माननीय प्रो0 (डाॅ0) गोपाल पाठक होंगें जिनकी पहचान अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर एक विशिष्ठ अध्यापक की हैं।
इसमें मल्टीकमिडीया यूनीवर्सीटी मलेसिया के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ0 लाउ सींओंग हो, कर्टीन यूनीवर्सीटी मलेसिया के डाॅ0 गोरंथ लिम किंग हान, इसी यूनीवर्सीटी के एलेक्स गोह, एन0 आई0 टी0 कुरूक्षेत्र के डाॅ0 आशुतोष कुमार सिंह, बी0 आई0 टी0 मेसरा के डाॅ0 जी साहू, जाधवपुर यूनीवर्सीटी के डाॅ0 शायान चटर्जी, एन0 आई0 टी0, जमशेदपुर के डाॅ0 दानिश अली खान, डाॅ0 अमरेश ठाकुर, डाॅ0 डी0 के0 साॅव, एन0 आई0 टी0, पटना कें प्रो0 अभय कुजुर, आदि जैसे अधिकृत विद्वानों ने इस काॅनफरेंस में आने की सहमति दे चुके है।
इस प्रेस वार्ता के माध्यम से हम आमलोगों खासकर झारखंड प्रदेश के प्रबुद्ध जनों तक हम यह बात पहुँचाना चाहते हैं कि आर0 वी0 एस0 काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी, जमशेदपुर इस तरह के काॅनफरेंस करता रहता हैय जिसे किसी न किसी रूप में राष्ट्र निर्माण से जोड़कर देखा जा सकता है।

AD POST

धन्यवाद

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More