जमशेदपुर । आर0 वी0 एस0 काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी, जमशेदपुर में चेन्नई की कम्पनी योगसन टेकनालाॅजी एवं किरण साॅफटेक प्रा0 ली0 काॅलेज में प्लेसमेंट के लिए आयी। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के प्रभारी डाॅ0 विक्रम शर्मा ने बताया कि योगसन टेकनालाॅजी ने डेजी कुमारी, अंजू सोरेन एवं विकास कुमार मंडल, जबकि किरण साॅफटेक ममता डाॅन, सुभ्रा घोष, मो0 मन्वर हासीम, संतोष महतो, अल्का रानी एवं विवेक बदानी का चयन कई चरनों के बाद अपनी कम्पनीयों के लिए किया। संस्थान के कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह सारे सफल अभ्यर्थीयों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। निदेशक प्रो0 (डाॅ0) एम पी सिंह ने इसे प्रतियागियों के कठिन परिश्रम का फल बताया। इस चयन प्रक्रिया में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के को-आॅरडीनेटरस प्रो0 सादीक नाईम, प्रो0 अतुल कुमार, प्रो0 कुमार सुमन सौरभ, प्रो0 अभिलाष घोष, प्रो0 हरिश कुमार एवं अभ्रदीप गांगुली की अहम भूमिका रही।
Comments are closed.