जमशेदपुर ।
बहरागोडा प्रखंड अन्तर्गत डाकबंगला में जिला संयोजक दिनेश महतो की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिसमे पार्टी विस्तार को लेकर चर्चा की गई ।
इस बैठक का उददेश्य पार्टी के निर्देशानुसार सेक्टर -सर्कल के लिये कार्यकर्ताओं को तैयार करना था ।
बैठक में उपस्थित नये कार्यकर्ताओं को पार्टी की सिद्धांतों और विचारधारा से अवगत करवाया गया ।साथ ही साथ पूरे जिले में पार्टी द्वारा भ्रष्टचार के खिलाफ़ चल रही लड़ाई से अवगत करवाया गया ।
जिला संयोजक ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया की वे पंचायत और ग्राम स्तर पर जा कर काम करें। जन समस्याओं पर काम करें ।
बैठक में बहरागोडा प्रखण्ड संयोजक विश्वनाथ,गिरी , रंजीत कुमार ,सत्यनारायण गीरी (पथरा पंचायत ), लखन मार्डि (पुरानापानी ),बालीराम हेमब्राम (मटुरखाम पंचायत ), माणिकचंद्र मुंडा (खण्डमऊदा पंचायत ), अजित सिंह (सान्ड्रा पंचायत ), आदित्य कर (बन्कट्टा पंचायत ), समीर कुमार नायक (साकरा पंचायत ),पतित पवान पात्र(सकरा पंचायत ),आतंक भंजन साहू (बान्काट पंचायत ) शामिल हुए ।
Comments are closed.