जमशेदपुर: आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर के सहयोग से से बाढ़ प्रभावित राज्य केरल के (अर्नाकुलम )कोच्चि तथा आस-पास के ब्लॉक :कालमसहरी ब्लॉक :अलुवा , चूरीकारा गांव में जहां बाढ़ का पानी कम हो गया है आनंदमार्ग के कार्यकर्ता सुखा भोजन एवं केला ,मरे हुए पशुओं का सरकारी तंत्र के साथ मिलकर जमीन में दफनाया जा रहा ,बाढ़ का पानी कम होने पर जिनके घर कम क्षतिग्रस्त हुए हैं उनके घरों को आनंदमार्ग के कार्यकर्ताओं द्वारा साफ सफाई कर रहने के योग्य बनाया जा रहा है आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के आचार्य सदशिवानंद अवधूत आचार्य सुरेश्वरानंद अवधूत के देखरेख में सेवा मुल्क कार्य चलाए जा रहे हैं आनंदमार्ग समाज में विश्वस्तरीय आनंदमार्ग रिलीफ सचिव आचार्य सवितानंद अवधूत एवं सुबोध सिन्हा लोगों को बाढ़ प्रभावित केरल की महामारी से निपटने के लिए पैसे एवं राहत सामग्री का व्यवस्था कर अपनी संस्था को सहयोग करने की अपील कर रहे हैं
Comments are closed.