जमशेदपुर।
दो दिन पूर्व आदित्यपुर खरखाई पुल के पास बड़े वाहनो को रोककर कागजान जांच करने के मामले में जिला पुलिस के द्वारा चार युवको की गिरफ्तारी का मामला अब तुल पकड़ने लगा है। इस मामले को लेकर युवा जद(यु) ने संवाददाता सम्मेलन कर आदित्यपुर पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाया। इस सबंध में युवा जद(यु) के प्रदेश अध्यक्ष पवन पाण्डेय ने कहा कि इस मामले को पार्टी ने काफी गंभीरता से लिया है। और पार्टी इसके लिए एक अपनी पांच सदस्यीय कमेटी बना कर जांच करेगी। उसका रिर्पोट प्रदेश अध्यक्ष को सौपेगी। उन्होने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि आदित्यपूर पुल पर पूलिस द्वारा अवैध रूप से परिचालन हो रही बडी गाडीयो को जदयू के कार्यकत्ताओ द्वारा रोका गया । जिसके बाद वहॉ आदित्यपूर पूलिस पहुँची और उल्टे ही वहॉ से पार हो रही वाहनो पर कारवाई करने के बजाय जदयू कार्यकत्ता पर केस दर्ज कर उसे हिरासत मे बंद कर दिया गया । तो जदयू यह कहना चाहती है की इन सब की शुरूआत तो बडी गाडीयो के अवैध परीचालन को लेकर हुआ है । तो प्रशासन दोषी पूलिस वालो पर कारवाई करने के बजाय जदयू कार्यकत्ता पर कारवाई करने मे लगी है । तो हम इसका पूरजोर विरोध करेगे और लडाई हम आर पार की लडेगे । जिसके तहत कल शनिवार को सराईकेला खरसॉवा जिला उपायुक्त को मांग पत्र तथा सोमवार को जमशेदपुर उपायुक्त महोदय को मांग पत्र उसके बाद डीजीपी से मुलाकात कर के मांग पत्र उसके बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगे । तथा यदी एक सप्ताह मे दोषी पूलिस वालो पर कारवाई नही होती है तो हम गुरीला वार करेगे । आदित्यपूर पूल से पार होने वाली बडी गाडीयो का हवा निकाला जायेगा ताकी जो गाडी पूल पार करेगी वह वही रूक जाये ताकी सबको पूलिस की मिलि भगत का पता चल सके । प्रेस वार्ता मे युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन पाण्डेय, प्रदेश महासचिव मानिक चन्द्र महतो,पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष फनी भूषण दास, कोल्हान प्रभारी राम प्रसाद महतो एवं युवा जदयू झारखण्ड प्रदेश उपाध्यक्ष मो० रफिक मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
Comments are closed.