तर्पण* अभियान के दूसरे दिन शहीद मनोरंजन को दी गयी श्रद्दांजलि
जमशेदपुर।
26फ़रवरी 2014 को मुंबई में सिंधुरत्न पनडुब्बी में हुई आगजनी की घटना में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टीनेंट कमांडर, जमशेदपुर के बालीगुमा में रहे मनोरंजन कुमार को ” तर्पण ” अभियान के दूसरे दिन आज सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए उनके वीरता,शूरता,राष्ट्रभक्ति और कर्तव्यपरायणता को #नमन करते हैं।*
उक्त पनडुब्बी में हुई आगजनी की दुर्घटना में अपने आठ साथियों को बचाने में शहीद मनोरंजन सफ़ल रहे थें, किंतु स्वयं बलिदान हो गए। मरणोपरांत उन्हें भारत सरकार की ओर से ‘शौर्य चक्र’ से सम्मानित किया गया। शहीद मनोरंजन कुमार हम युवाओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे।
Comments are closed.