जमशेदपुर- आखिर अखिलेश भेजा गया दुमका जेल

74
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

आखिरकार कुख्यात डान अखिलेश सिंह को बुधवार को दुमका जेल भेज दिया गया है। उसकी पत्नी गरिमा सिंह घाघीडीह स्थित केंद्रीय कारा में ही रहेगी। गैंगस्टर के जेल स्थानांतरण के खिलाफ उसके परिजन हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच अखिलेश को दुमका जेल ले जाने के दौरान पुलिस वाहन का पीछा करने के आरोप में सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाने की पुलिस ने उसके चार गुर्गो को हिरासत में लिया है। इनमें सोनारी निवासी रवि राजू व राजीव राम शामिल हैं। इनके वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। 1बताया गया कि जमशेदपुर के घाघीडीह जेल से अखिलेश सिंह को बुधवार दोपहर 2 बजे पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में दुमका जेल ले जा रही थी। इसकी जानकारी उसके गुर्गो को हो गई। इसके बाद कई युवक उस वाहन के आगे पीछे चलने लगे, जिसमें अखिलेश सिंह ले जाया जा रहा था ताकि अखिलेश सकुशल अपने गंतव्य तक पहुंच सके। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि ये सभी अखिलेश के गुर्गे हैं। तत्काल जमशेदपुर के एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने सरायकेला पुलिस को निर्देश दिया और चौका में चार गुर्गे हिरासत में ले लिए गए। पुलिस ने दो युवकों के नाम का खुलासा नहीं किया है। सरायकेला एसपी चंदन सिंह के अनुसार, जमशेदपुर पुलिस के अनुरोध पर इन चारों युवकों को चौका थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है।दुमका रवानगी से पहले घाघीडीह जेल गेट पर अखिलेश व पुलिसकर्मी ’ जागरणहाईकोर्ट जाएंगे परिजन 1अखिलेश सिंह के परिजनों ने उसके जेल स्थानांतरण के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही है। पूर्व में भी जेल स्थानांतरण रोकने के लिए उसके वकील विद्या सिंह ने कोर्ट में एक साथ आवेदन डाले थे। लेकिन पुलिस अपने मकसद में कामयाब हुई। उसका दुमका जेल स्थानांतरण हो ही गया।गोपनीय तरीके से ले जाया गया1सुरक्षा कारणों से बेहद गोपनीय तरीके से बुधवार दोपहर दो बजे घाघीडीह जेल के पास कई थानों की पुलिस पहुंची। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही पुलिस टीम अखिलेश को लेकर दुमका रवाना हो गई। एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने बेहद गोपनीय तरीके से प्लानिंग की थी।अखिलेश सिंह का जेल से निकलना आसान नहीं1कुख्यात अखिलेश सिंह जेलर उमाशंकर पांडेय हत्याकांड में सजायाफ्ता है। इसके अलावा दारोगा अरविंद सिंह पर फायरिंग मामले में भी सजा सुनाई गई है। जेलर हत्याकांड में सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में उसने याचिका दायर की थी। वह निरस्त हो गई थी। अब उसे सभी मामलों में दोबारा जमानत लेनी होगी। वैसे, अधिवक्ता विद्या सिंह कहते हैं कि सबकुछ ठीक रहा तो अखिलेश दो साल में जेल से बाहर निकल आएगा।गरिमा रहेगी घाघीडीह जेल में1अखिलेश सिंह की प}ी गरिमा सिंह को अब घाघीडीह जेल में अकेले ही रहना पड़ेगा। गुरुग्राम में पकड़े जाने से लेकर अबतक गरिमा सिंह अखिलेश के साथ-साथ छाया बनकर रही। अब अखिलेश के दुमका जेल चले जाने के बाद गरिमा को अकेले घाघीडीह जेल में रहना पड़ेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More