जमशदेपुर।
आईआरसीटीसी की भोजन-नाश्ता विकल्प योजना के तहत मंगलवार से राजधानी व दुरंतो एक्सप्रेस का किराया कम होगा। आईआरसीटीसी ट्रायल के तौर पर छह महीने के लिए स्कीम शुरू की है। तीन महीने बाद रेलवे व आईआरसीटीसी के अधिकारी समीक्षा करेंगे। 26 जुलाई को आईआरसीटीसी की उप निदेशक स्मिता रावत ने यह आदेश जारी किया था। जो टाटानगर और चक्रधरपुर मंडल के वाणिज्य विभाग में आया है। इससे देर रात रेलवे टिकट बुकिंग की वेबसाइट में फेरबदल किया गया। रेलवे बोर्ड व आईआरसीटीसी की नई योजना से टाटानगर से हावड़ा-मुंबई व पुणे दुरंतो समेत भुवनेश्वर-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के साढ़े तीन सौ से ज्यादा यात्रियों को आर्थिक लाभ होगा। इसके लिए यात्रियों को इन ट्रेनों में टिकट बुक कराते समय पेंट्रीकार का भोजन-नाश्ता लेना है या नहीं विकल्प देने होंगे। आईआरसीटीसी के अनुसार अन्य ट्रेनों की पेंट्रीकार में भी यह व्यवस्था लागू होगी, लेकिन नई ट्रेन गतिमान को योजना से बाहर रखा गया है।
Comments are closed.