जमशेदपुर
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ )में योग दिवस के अवसर पर पूरे विश्व के लगभग 600 प्रतिनिधि भाग लिए आनंद मार्ग क रांची झारखंड़ से गए आचार्य रुद्रा आनंद अवधूत ने कहा कि अष्टांग योग के माध्यम से ही पूरे विश्व में शांति संभव है योग ही एक ऐसा माध्यम है जिससे पूरे दुनिया को एक सूत्र में बांधा जा सकता है जब समाज के प्रत्येक व्यक्ति का लक्ष्य एक हो जाए तब वहां सभी तरह का भेदभाव खत्म हो जाता है जब समाज एक ही सकारात्मक सोच चिंता धारा में बहने का प्रयास करेगा तभी विश्व शांति संभव हो पाएगा योग के माध्यम से मनुष्य अपने लक्ष्य तक पहुंच सकता है मानवको मानवता का अहसास योग के माध्यम से ही कराया जा सकता है इस कार्यक्रम में आचार्य अभिरामा नंद अवधूत आचार्य शंकरानंद अवधूत भी शामिल थे कई फिल्मी हस्तियां भी इस कार्यक्रम में भाग ले रही थी जिसमें की अनुपम खैर मौजूद थे खैर साहब ने भारत से आए आनंद मार्ग के प्रतिनिधि आचार्य रुद्र आनंद अवधूत से भेंट किया
Comments are closed.