जमशेदपुर।27मई
बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन में अफवाह को रोकने हेतु , शांति व्यवस्था कायम करने हेतु एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा को पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त महोदय, वरीय आरक्षी अधीक्षक SSP, एसडीओ, जिला परिषद अध्यक्ष ब्लू रानी , जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य सुनीता साह, किशोर यादव, जमशेदपुर प्रखंड के उपप्रमुख अफजल अख्तर, मुखिया संघ की अध्यक्ष सरस्वती टुडू, वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने संबोधित किया।
उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया कि अपने – अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाकर अफवाहों पर ध्यान ना देने की बात करेंगे। डीसी ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें । निचले स्तर तक भी आप लोग यह संदेश पहुंचाएं की अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए । वही SSP ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। हर थाना प्रभारी को निर्देश दे दिया गया है कि जो भी अफवाह फैला रहे हैं उन पर कड़ी कार्रवाई करें मगर बेगुनाह एवं बेकसूर लोगों को कुछ भी नहीं होना चाहिए।
इस सभा का संचालन जमशेदपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी पारुल सिंह ने की वहीं धन्यवाद ज्ञापन वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष सह उप मुखिया सुनील गुप्ता ने किया।इस दौरान क्षेत्र की मुखिया, उप मुखिया , पंचायत समिति सदस्य ,वार्ड सदस्य ,समाजसेवी ,बुद्धिजीवी सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित थे
Comments are closed.