जमशेदपुर।
मैरिन ड्राईव के बुधवार की सुबह एक टेलर अनियंत्रित होकर नदी मे जा गिरी। हालाकि इस दौरान ट्रेलर के चालक और खलासी टेलर से कुद जाने के कारण बच गए। उन्हे हल्की चोटी आई है।वही टेलर नदी मे गिर जाने के कारण से बाहर निकालने मे काफी मशक्त करनी पड़ी।
बताया जाता है कि मैरिन ड्राईव सड़क पर रोलिंग तोड़ते आदित्यपुर से मानगो की ओर जा रही एक ट्रेलर रफ्तार अधिक होने के कारण वह अनियत्रित हो कर नदी में जा गिरी।
Comments are closed.