जमशेदपुर।
रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स फुटबाल टूर्नामेंट (आरएफवाईएस) की जूनियर ब्वॉयज लीग की शुरुआत बुधवार को हाई स्कोरिंग मैचों के साथ हुई। पहले दिन गिरि भारती हाई स्कूल ने गुलमोहर हाई स्कूल को 8-1 से मात दी। दूसरे मैच में केरल पब्लिक प्रोजेक्ट स्कूल ने एनएमएल केरल पब्लिक स्कूल को 7-0 से हराया। जेवियर स्कूल गामहारिया ने केरल समाजम मॉर्डन स्कूल (केएसएमएस) को 6-0 से हराया।
अजीत सरदार के पांच गोल के दम पर गिरि भारती स्कूल ने टिनप्लेट स्पोटर्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में शानदार जीत के साथ शुरुआत की। उन्होंने अपना पहला गोल पांचवें मिनट में किया जबकि सातवें मिनट में अपना दूसरा गोल दागा। उनकी टीम के साथी डोक्टोर बास्के ने 20वें मिनट में गेंद को नेट में भेजा। अजीत ने 29वें मिनट में गोल मार स्कोर 4-0 कर दिया और हाफ टाइम का अंत इसी स्कोर के साथ हुआ।
अजीत ने पहले हाफ के प्रदर्शन को दूसरे हाफ में दोहराया। उन्होंने 38वें मिनट में अपना चौथा गोल मारा और 46वें मिनट में अपने गोलों की संख्या पांच कर ली। सुरेन सरदार ने 55वें मिनट में गोल किया। गुलमोहर के लिए एकमात्र गोल शितल टुडु ने 51वें मिनट में किया।
केरल पब्लिक प्रोजेक्ट स्कूल की जीत में दाशमत टुÞडु स्टार रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए तीन गोल किए। साहेब सोरेन ने दो गोल किए। सनी हांसदा और स्थापन्ना खिलाड़ी सिताराम लोहार ने एक-एक गोल किया।
जेवियर स्कूल के लिए अजय हेमब्राम, आशीष कुमार और राहुल हेमब्राम ने शानदार प्रदर्शन किया। इन सभी ने दो-दो गोल किए।
आर्मी ग्राउंड पर खेले गए एक और मुकाबले में गितिलता हाई स्कूल ने केरल पब्लिक स्कूल (मॉर्निंग) को 2-0 से मात दी। विजेता टीम के लिए सुनाराम मुर्मु ने 17वें मिनट में पहला गोल किया। नागराज सोरेन ने 35वें मिनट में गोल दागा। गोलू पांडे को प्लेयर आॅफ द मैच चुना गया।
वहीं चंद्र मोहन जैमीनि कांत महातो (सीएमजेकेएम) इंटर कॉलेज और विग इंग्लिश स्कूल ने 1-1 से ड्रॉ खेला। गोपाल मुर्मु ने सीएमजेकेएम के लिए 21वें मिनट में गोल किया। प्लेयर आॅफ द मैच चुने गए बिजय महातो ने 42वें ंिमनट में विग इंग्लिश स्कूल को बराबरी पर ला दिया।
लीग के परिणाम
जूनियर ब्वॉयज : गिरि भारती हाई स्कूल ने गुलमोहर हाई स्कूल को 8-1 से शिकस्त दी। जेवियर स्कूल, गमहारिया ने केरल समाजम मॉडल स्कूल (केएसएमएस) को 6-0 से हराया। गितिलता हाई स्कूल ने केरल पब्लिक स्कूल (मॉर्निंग) को 2-0 से हराया। चंद्र मोहन जैमीनि कांत महातो (सीएमजेकेएम) इंटर कॉलेज और विग इंग्लिश स्कूल का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। वानी विद्या मंदिर हाई स्कूल और अपग्रेड हाई स्कूल का मैच 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। सिद्धू कानू शिक्षा निकेतन हाई स्कूल, दिमना ने सेंट मैरी हाई स्कूल को 2-0 से मात दी। केरल पब्लिक प्रोजेक्ट स्कूल ने एनएमएल केरल पब्लिक स्कूल को 7-0 से हराया। जमशेदपुर हाई स्कूल ने श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल को 4-2 से मात दी।
Comments are closed.