घर बैठे ही प्राप्त होगा लाइसेंस, नहीं आना होगा अक्षेस कार्यालय
जमशेदपुर। अब व्यवसायी ट्रेड लाइसेंस के लिए ऑनलाइन विधि से ही आवेदन करेंगे। जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि एक नवम्बर से जमशेदपुर अक्षेस अंतर्गत आने वाले व्यवसायियों को अपने व्यवसाय हेतु ट्रेड अनुज्ञप्ति लेने के लिए ऑनलाइन पोर्टलhttp://jharkhandsuda.net पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के दौरान अपनी विभिन्न विवरणी भरने के अलावा वांछित दस्तावेज ( जैसे पहचान और पते का प्रमाण, भूमि के कागजात आदि ) भी उपलोड करने होंगे। शुल्क भी ऑनलाइन (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि से ) जमा की जा सकेगी, यद्यपि ऑफलाइन शुल्क जमा करने की भी व्यवस्था रहेगी। शुल्क की राशि व्यावसायिक प्रतिष्ठान के क्षेत्रफल के हिसाब से न्यूनतम 300 रूपए से लेकर अधिकतम 2500 रुपये के बीच रखी गयी है। 21 दिन की अधिकतम समय सीमा के अंतर्गत उन्हें अनुज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। संजय कुमार ने कहा कि ऑनलाइन सुविधा से व्यवसायियों को आफिस नहीं आना पड़ेगा।
Prev Post
Next Post
Comments are closed.