जमशेदपुर। शुक्रवार को एक बार फिर एम जी एम अस्पताल के डाक्टरो की लापरवाही के कारण बर्न वार्ड मे ईलाजरत एक महिला की मौत हो गई।महिला की मौत के बाद मृतक महिला के परिजन MGM अस्पताल गेट के पास धरने मे बैठ गए।परिजनो ने कहा कि डाक्टरो की लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई। एक माह के भीतर एम जी एम अस्पताल मे डाक्टरो की लापरवाही के कारण तीसरी मौत की घटना है। हालाकि धरने मे बैठे लोग गेट जाम नही किया। उनका कहना था कि आने वाले लोगो के साथ परेशानी न हो।
इस सबंध में बताया जाता है कि बागबेड़ा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हरहरगुटु के नया बस्ती के रहने वाली पुतिया पात्रो बीते दस दिसबंर को खाना बनाने के दौरान झुलस गई थी।उसे गंभीर अवस्था मे एम जी एम अस्पताल मे भर्ती कराया गया हे। जहा इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई है।वही जैसे ही महिला की मौत की सूचना परिजनो को मिली ।उसके बाद वे डाक्टरो और नर्सो पर आरोप लगाकर गेट के पास धरना पर बैठ गए।
Comments are closed.