जमशेदपुर।03 अप्रैल(हि.स,)
साकची थाना क्षेत्र स्थित एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक और अस्पताल के संवेदक से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पिडीत संवेदक के द्वारा साकची थाना में मामला दर्ज कराया गया है।वही इसकी पृष्ठि साकची थाना प्रभारी ने भी किया है।
बताया जाता है कि कपाली के रहने वाले मोहम्मद ताहिर नामक एक अपराधकर्मी ने एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक को उनके वाट्सअप पर लिखित रूप से धमकी दी है। हालांकि अधीक्षक ने इस संबंध में किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है।
लेकिन अस्पताल में मैनपावर की सप्लाई करने वाले संवेदक राजीव रंजन को भी इस अपराधी ने फोन पर रंगदारी में एक लाख रूपये की मांग की है। रंगदारी नहीं देने पर अपराधी ने जान से मारने की धमकी भी दी है। इस संबंध में संवेदक राजीव रंजन ने साकची थाने में एक मामला दर्ज करवाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। संवेदक राजीव रंजन ने बताया कि रंगदारी मांगने वाला युवक मो ताहिर कुछ माह पहले तक एमजीएम अस्पताल में उनके अधीनस्थ प्लंबर का काम करता था। अचानक उसने साकची के एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से फर्जी डाक्यूमेंट्स के आधार पर तीन मोबाइल को फाइनेंस करवाया था और फरार हो गया था।वही इसकी पृष्ठि करते हुए साकची थाना प्रभारी मदन शर्मा ने कहा कि सरायकेला जिला के कपाली का रहने वाला ताहिर नाम के व्यक्ति एम जी एम अस्पताल के ठीकेदार और अधिक्षक से फोन और वाट्सअप के द्वारा उन्हें धमकी दी गई है। रंगदारी मांगी है। इस सबंध मे साकची थाना मे मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Comments are closed.